Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Hazaribagh News

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में संधि बलि पूजन मे उपविकास आयुक्त अपने संपूर्ण परिवार के सदस्यों के साथ हुई सम्मिलित।

हजारीबाग :-शहर में शरदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखी जा रही है। उसी उत्साह के बीच बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के पूजा पंडाल में जय माता दी के उद्घोष से पूरा पूजा पंडाल गूंज उठा। रविवार को महाअष्टमी के शुभ अवसर पर देर शाम संधि बलि पूजा संपन्न की गई,
पूजा में उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित उनकी माताजी, उनके भाई एवं उनके पति और नन्ही सुपुत्री शामिल हुई। सभी ने 108 दीप प्रज्वलित किया। इसके उपरांत संधि बलि पूजा प्रारंभ हुई। संधि बलि के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने जय माता दी की जयकारा लगाया। संधि बलि में ईख, तरबूज डाब की बलि दी गई जिसमें पहले माता की पूजा अर्चना व आरती की गई। संधि बलि में आसपास के कई श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
संधि बलि पूजा में पधारी उपविकास आयुक्त एवं उनके समस्त परिवार के सदस्यों को महासमिति के द्वारा चुनरी उढाकर स्वागत किया गया वहीं भव्य पंडाल की स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। महासमिति के पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। वही संध्या 7:00 बजे से भव्य महाआरती की गई जिसमें पंडाल परिसर में कई श्रद्धालुगण उपस्थित हुए आरती के दौरान बंगाल से आए ढाक के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
बोकारो के पथरिया से पधारे मानवेंद्र मुखर्जी, सुदीप बनर्जी,अनूप पाठक के द्वारा मां दुर्गे की पूजा अर्चना विधिवत रूप से संपन्न कराई जा रही है। उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी जिला वासियों को नवरात्र तथा दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता रानी का पूजा अर्चना करने का संपूर्ण परिवार के साथ सौभाग्य मिला माता रानी की पूजा अर्चना कर जिला वासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की।
मौके पर गणेश गोप,प्रदीप जैन,अशोक सिन्हा,पीकू यादव,पवन गुप्ता,प्रमोद खण्डेलवाल, लक्ष्मण निषाद संजय यादव,रितेश खण्डेलवाल, सिद्धांत मद्धेशिया, शंपा बाला, अभय निषाद, यश राज,आदित्य कुमार, मोहित कुमार सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।

संवाददाता : आशीष यादव

Leave a Response