Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

उपायुक्त रमेश घोलप ने सभी कार्यालय प्रधान के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं के प्रगति का किया समीक्षा।

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिले के संबंधित विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से भू-अर्जन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, शिक्षा, कल्याण, भूमि संरक्षण, सहकारिता, पशुपालन, खनन, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, जिला योजना, गब्य विकास, जेएसएलपीएस, कृषि समेत अन्य विभागों अंतर्गत संचालित योजनआों की क्रमवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भू-अर्जन

भू-अर्जन विभाग की समीक्षा के क्रम में भारत माला प्रोजेक्ट अंतर्गत आनेवाले रैयती, जीएम लैंड, वन भूमि के कार्याें में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया। साथ ही लैंड ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। रैयतों को मुआवजा की राशि ससमय भुगतान कराई जाय। सभी अंचल अधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी अपर समाहर्ता के साथ सभी प्रोजेक्ट के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा कर लें । किसी भी परिस्थति में कार्य लंबित न रहे।

आपूर्ति विभाग

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता कि शिकायत प्राप्त होती है तो संलिप्त लोगों के उपर प्राथमिकि दर्ज करते हुए नियम संगत कार्रवाई की जायेगी। कार्ड धारकों के बीच निर्धारित मात्रा में राशन समय समय पर मिले आपूर्ति पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें। सभी पात्र लाभूकों को राशन कार्ड से अच्छादित करने का निर्देश दिए। साथ ही कहा डाकिया योजना के तहत सभी आदिम जनजाति लाभूकों के बीच शत प्रतिशत राशन का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाय।

योजना विभाग

योजना विभाग अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता मद, जिला अनाबद्ध निधि से संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होने कहा सभी कार्यकारिणी एजेंसी से कार्य प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं और सभी योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी समय समय पर करें। साथ ही कहा अगर योजनाएं किसी कारणवश लंबित है तो संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नियमसंगत योजनाओं को पूर्ण कराएं।

पशुपालन विभाग

पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2020-21, 21-22, 22-23 के प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं पशुओं के टीकाकरण की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कल्याण विभाग

कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, साइकिल वितरण, सरना मसना घेराबंदी, वन पटटा समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी विजय दास द्वारा बताया गया कि कक्षा 8 के बच्चों को साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है ।

सामाजिक सुरक्षा

सर्वजन पेंशन योजना 50-60 वर्ष आयु के लाभुकों का शत प्रतिशत इंट्री कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पेंशनधारियों का मासिक भुगतान माह के 05 तारिक तक कर दिया जाता हैं जो कि कुल 132283 लाभुकों है। वहीं उपायुक्त ने प्रखण्डवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पेंशनधारियों का आधार और मोबाइल संख्या अपडेट नहीं है उसका सत्यापन करते हुए जल्द से जल्द अपडेट कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावे मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का भी समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार,अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार, निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव,जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response