Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय गिद्धौर में अध्ययनरत छात्र के विषपान से मृत्यु के खबर पर उपायुक्त श्री अबु इमरान सख्त।इस घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से कारणपृच्छा कर मांगा गया है जवाब

चतरा : कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय गिद्धौर में दिनांक-25.07.2023 को अध्ययनरत छात्रा नेहा कुमारी द्वारा विषपान किए जाने के पश्चात प्राप्त मृत्यु की खबर पर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा दिनेश कुमार मिश्र को लापरवाह व संलिप्त कर्मियों जिनके लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना हुई है उसपर नियमानुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निदेश दिया।
उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर कारणपृच्छा कर जवाब मांगी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश के पश्चात कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्य करने वाले वार्डेंन रेणु कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी सहायक शिक्षिका, सुनीता कुमारी शारीरिक शिक्षिका, संगीता कुमारी और ममता कुमारी प्रहरी, लेखापाल रंजित कुमार, आदेशपाल वासुदेव साव, को कार्यमुक्त कर दिया गया है और उचित न्याय हेतु आगे की भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Response