Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

उपायुक्त श्री अबु इमरान विकास कार्यों में अभिरुचि नही दिखाने वाले पदाधिकारी और संवेदको के प्रति हुए सख्त,72 घंटे के अंदर संवेदक कार्य प्रारंभ करें,अन्यथा अग्रधन जब्त कर काली सूची में डाला जाएगा

चतरा!उपायुक्त अबु इमरान ने विकास कार्यों में धीमी गति पर जिला परिषद के जिला अभियंता को जवाब तलब किया है।वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023- 24 में डीएमएफटी मद से विकास कार्य के लिए पी आई ए बनाकर 200 योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था। जब अद्यतन जानकारी इस संबंध में जिला अभियंता से मांगी तो उनके द्वारा बताया गया कि 29 योजनाओं का एकरारनामा कराया गया है। शेष योजनाओं की निविदा प्रक्रियाधीन है उपायुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास के कार्यों में रुचि नहीं दिखाने वाले पदाधिकारी और संवेदको पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला अभियंता 72 घंटे के अंदर सभी संवेदको को कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दें अन्यथा उनके अग्रधन की राशि जब्त करते हुए उनके साथ एकरारनामा को रद्द किया जाएगा और उनपर विधिसम्मत कारवाई भी की जायेगी।और उन्हें काली सूची में भी दर्ज किया जाएगा।

Leave a Response