उपायुक्त श्री अबु इमरान ने की रेड क्रॉस कार्यकारिणी के साथ बैठक,दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश



चतरा उपायुक्त श्री अबु इमरान ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में रेड क्रॉस कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के दौरान बीते बैठक की कारवाई की समीक्षा की गई। वहीं बीते वित्तीय वर्ष के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने रेड क्रॉस भवन में आवश्यकतानुसार तीन एयर कंडीशन, एक इन्वर्टर देने की बात कही। जबकि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली का वायरिंग कराने, भवन की मरम्मती तथा रंग रोगन कराने का निर्देश दिया। इस कार्य के लिए उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्टिमिट बनवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा रेड क्रॉस में एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखने, जनरेटर की बैटरी आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं रेड क्रॉस में कार्यरत लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी को सीएचसी से कार्यमुक्त करते हुवे पूर्ण रूप से रेड क्रॉस में प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन सिंह को दिया गया।वहीं बैठक में रेड क्रॉस में कुछ गड़बड़ी को लेकर सदस्यों द्वारा शिकायत की गई। जिसकी जांच को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी को कमिटी बनाकर करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन सिंह, रेड क्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल, संरक्षक सदस्य चंद्रदेव गोप, गीता देवी, कार्यकारिणी सदस्य साबिर हुसैन, पंकज दुबे, संतन पांडेय, ताराचंद सोनी, धर्मेंद्र पाठक, एजाज अहमद, कुमार विवेक सहित अन्य उपस्थित थे।