Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

इंडस्ट्रियल पार्क, सोलर पार्क एवं मंडल कारा के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने जिले में प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल, अपर समाहर्ता श्री अरविंद कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक पंकज कुमार दुबे सहित सदर अंचल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।उपायुक्त पहले चंगेर पहुँचीं जहाँ उन्होंने इंडस्ट्रियल पार्क के लिए लगभग 25 एकड़ के क्षेत्र को चिन्हित करने हेतु स्थल का अवलोकन किया। इसके बाद वे किशुनपुर पहुँचीं और वहाँ सोलर पार्क के लिए लगभग 25 एकड़ क्षेत्र से ज्यादा के चिन्हांकन के उद्देश्य से स्थल का निरीक्षण किया। अंत में पारीडीह जाकर मंडल कारा के लिए लगभग 25 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का स्वरूप अभी प्रस्तावित है और आज का निरीक्षण केवल भूमि चिन्हित करने तथा आगे की प्रक्रियाओं के लिए प्रारम्भिक आकलन करने के लिए था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं नियमसम्मत तरीके से की जाए तथा हर आवश्यक औपचारिकता समयबद्धता के साथ पूरी की जाए ताकि आगे की योजना-प्रक्रिया में किसी प्रकार का विवाद न उत्पन्न हो। उपायुक्त ने कहा कि यदि इन प्रस्तावित परियोजनाओं को लागू किया गया तो इससे जिले में औद्योगिक गतिविधियाँ सक्रिय होंगी, ऊर्जा क्षेत्र में वृद्धि संभव होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बल मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्थानिक आवश्यकताओं, पर्यावरणीय पहलुओं और सामाजिक हितों का समुचित ध्यान रखते हुए ही आगे की कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी स्थल की स्थिति, सड़क-संरचना, जल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेते हुए पुनः रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि प्रस्तावित योजनाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय सुविवेकपूर्ण ढंग से लिया जा सके।

Leave a Response