Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
News

उपायुक्त ने स्किल कौंसिल फ़ॉर माइनिंग सेंटर का द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत किया उद्घाटन,बेरोजगार चालकों को  सीसीएल द्वारा लोडर प्रशिक्षण देकर दिया जाएगा रोजगार

Chatra : सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के मुर्वे स्टेडियम में आयोजित सीसीएल द्वारा लोडर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अबु इमरान पहुंचे। जहां द्वीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उपायुक्त श्री अबु इमरान ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीसीएल द्वारा आयोजित कौंसिल स्किल माइनिंग सेंटर के तहत बेरोजगार चालकों को लोडर का प्रशिक्षण देकर क्षेत्र के चालकों को रोजगार उन्मुखीकरण किया जाना बहुत हीं अच्छा और सराहनीय कदम है। इससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किसी भी क्षेत्र या शहर में लोडर चला कर अपना जीवकोपार्जन समुचित ढंग से कर सकेगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने डिजिटल लोडर प्रशिक्षण हॉल का निरीक्षण करते हुए खुद डिजिटल लोडर चला कर देखा और संतुष्ट होकर चालकों से पूछा । क्या इससे लोगों को सार्थक रोजगार मुहैया होगी। चालकों ने उपायुक्त की बातों को हामी भरते हुए कहा कि हम लोगों के लिए यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा। पत्रकार बंधु से वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर है।जिससे लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर कहीं भी लोडर चला सकते हैं। आगे कहा कि यह प्रशिक्षण के पहली पाली में 60 लाभार्थी को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।आगे भी यह प्रशिक्षण जारी रहेगा। वहीं उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण ले रहे लोगों के बीच सेफ्टी किट एवं बैग का वितरण किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला परिवहन पदाधिकारी चतरा इंद्र कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनय कुमार , अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, बीपीओ राजेश पासवान के अलावे सीसीएल के अधिकारी एवं कर्मी और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थी शामिल थे।

Leave a Response