जिले के आई.आई.टी-जेईई परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने बधाई दी।
चतरा जिला अंतर्गत जिला प्रशासन के पहल से जिला खनिज फाउंडेशन मद से जिले के गरीब एवं असहाय छात्र/छात्राओं के लिए आई.आई.टी-जेईई परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग का संचालन मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कोटा संचालक दिवाकर प्रसाद द्वारा किया जाता है। आज दिनांक-13.02.2024 को आईआईटी- जेईई परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ। जिसमें चतरा जिला से निम्नांकित 07 (सात) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। उक्त जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र द्वारा दी गई।
अविष्कर कुमार पिता:- तिलक प्रसाद यादव ,माता मसोमत रीता देवी,
अंकित कुमार प्रजापति पिता अनिल प्रजापति माता शंकुतला देवी,
सारिका कुमारी ,पिता उपेंद्र साव माता संगीता देवी,
प्रियांशु कुमार, पिता रविन्द्र कुमार दांगी माता संगीता कुमारी,
अनिरूद्ध कुमार, अभिषेक कुमार और हृष कुमार शामिल है । श्री अबु इमरान, उपायुक्त, चतरा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।