Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गापूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Chatra: दुर्गापूजा को लेकर आज उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से चतरा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजकों से पूजा पंडालों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अग्नि सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर पूजा समितियों के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन करें। जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि दुर्गापूजा के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंधन एवं सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Response