Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान पहुंचे लवालौंग चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का जायजा लिया

चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान जिले के लवालौंग प्रखंड क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम व चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का जायजा लेने लवालौंग प्रखंड पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में सर्व प्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी लावालौंग बिपीन भारती से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के लिए प्रखंड स्तर पर किए जा रहे तैयारियों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने उक्त मौके पर कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि इस कार्यक्रम के तहत सभी पात्र लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले।इसके पश्चात दिनांक-01.01.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए 27 नवम्बर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक जीले में चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जोझवारी बूथ संख्या 28 पर पहुंच बीएलओ एवं सुपरवाइजर से बिरहोर परिवारों का मतदाता सूची में पंजीकरण, न्यून गुणवत्ता फोटो एवं ब्लैक एण्ड वाईट व ब्लर फोटो रिप्लेस, ईआरओ नेट पर इंट्री कार्य, 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं का चिन्हित कार्य, दिव्यांग मतदाता, इंपॉटेंट मतदाता, मार्किंग कार्य, फार्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने से संबंधित कार्य की बिन्दुवार जानकारी ली। नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फॉर्म 6 के कार्य में तेजी लाने व होम टू रोल पंजी को अपडेट रखने का निर्देश दिया। फार्म 7 को लेकर कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ फार्म भरें। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न करें। इसके अलावे उपायुक्त ने डोर टू डोर जा कर मतदाताओं से मिल मतदाता सूची में नाम है या नहीं उसकी जानकारी ली और साथ ही अपील करते हुए कहा कि अपने जानने वाले को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करें। ग्राम जोझवारी में मतदान केंद्र के समीप नल जल योजना के तहत लगाए गए जलमीनार का भी जायजा लिया जो की संचालित पाया गया।

Leave a Response