Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

उपायुक्त अबु इमरान ने देर शाम धान अधिप्राप्ति को लेकर संबंधित अधिकारी के साथ किया बैठक,लापरवाह पैक्स के ऊपर करें सख्त कार्रवाई

चतरा : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में देर शाम गोपनीय कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति को लेकर नौ पैक्स के द्वारा किसानों से क्रय किए गए धान को अभी तक मिलर को नहीं भेजा गया है। की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दी गई। इसपर उपायुक्त ने सख्त शब्द में कहा की जिन पैक्स के द्वारा अभी तक मिल में किसान द्वारा क्रय किए गए धान को नहीं भेजा गया है। उसे जल्द से जल्द धान मिल भेजने को कहें अन्यथा राशि का वसूली करें। अगर उसके बाद भी पैक्स द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो सख्त कार्रवाई करें। उक्त नौ पैक्स का नाम निम्निलखित है। भरही पैक्स, घोरीघाट, बभने, रामपुर पैक्स, सरदम, जोरी, इचाक, बरवाडीह, परसौनी पैक्स का नाम शामिल है। जिसमे कुल पैक्स मिलाकर धान की मात्रा 20,645.11 क्विंटल है वही धना के समतुल्य राशि 4,16,90,522 रुपया है।

Leave a Response