चतरा उपायुक्त बु इमरान ने आज सदर अस्पताल चतरा पहुंच मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल चतरा में नियुक्त चिकित्सक, जेनरल वार्ड, दवाई की उपलब्धता साफ सफाई, कर्मियों की उपलब्धता मरीजों को मिलने वाली सुविधा समेत अन्य का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन चतरा को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी नियुक्त चिकत्सक व कर्मी अपने समय पर अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। और मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाई उपलब्ध रहे।
add a comment