Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण ( बाल संरक्षण के विभिन्न इकाई सहित) विभागीय समीक्षात्मक बैठक संपन्न

चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में खसरा उन्मूलन को लेकर समीक्षा बैठक की गई।बैठक में उपायुक्त ने जिले में खसरा के बिमारी की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि पिछले वर्ष 2023 में खसरा के काफी मरीज जिले में पाए गए थे। इसकी रोक थाम को लेकर इस वर्ष 2024 में टीकाकरण को सुदृढ़ करते हुए टीकाकरण (मिजल्स रूबेला) टीका 09 माह और 16 माह के बच्चों को समय पर टीका दिया जाना है। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति कम पाई गई है उन क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार एवं संबंधित विभागों से सहयोग प्राप्त करते हुए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, , सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद, डब्लू.एच.ओ. से डा. दीपक कुमार उपस्थित थे।

Leave a Response