Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ जिला पर्षद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की नेतृत्व में अपरसमाहर्ता को सौंपा मांगपत्र।

चतरा : देवरी डुमरी फिल्ड फायरींगं रेंज चतरा का अवधि विस्तार को लेकर अपरसमाहर्ता पवन कुमार मंडल को बृजकिशोर तिवारी जिला परिषद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ जिला पर्षद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की नेतृत्व में अपरसमाहर्ता को सौंपा।
मांगपत्र में कहा गया है कि उपायुक्त चतरा झारखण्ड के द्वारा पत्रांक 1329 दिनांक 07.08.2023 जो देवरी डुमरी फिल्ड फायरींग रेंज चतरा से संबंधित है । चतरा जिला के चतरा, ईटखोरी, कान्हाचट्टी, हंटरगंज अंचल के कुल 321 गाँव को युध्दाभ्यास अधिनियम 1938 के सेक्सन-9 के तहत अवधि विस्तार हेतु आदेश प्रकाशन किया गया है, जो चतरा की जनता के हित में नही है । पुरा इलाका अस्तव्यस्त हो जायेगा । वर्तमान में चतरा का यह क्षेत्र गरीबी एवं भुखमरी का शिकार है। इस क्षेत्र के निवासियों का खेती एवं पशुपालन मुख्य पेशा है। फायरींग रेंज होने से लोगो में भुखमरी की स्थिति उत्पन हो जायेगी । इस क्षेत्र में अधिकतर आदिवासी अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है । पत्र मेंआग्रह किया गया है कि देवरी डुमरी फिल्ड फायरीगं रेंज को चतरा से अन्यत्र स्थापित करने की कृपा की जाय!देवरी डुमरी फिल्ड फायरीगं रेंज को लेकर प्रभावित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की एक बैठक नगर भवन चतरा में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद वाइस चेयरमैन बृजकिशोर तिवारी ने की।बैठक के अंत में सर्वसम्मति से देवरी डुमरी फिल्ड फायरीगं रेंज समिति का अध्यक्ष चुना गया। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद चेयरमैन ममता कुमारी, जिला परिषद सदस्य पंचायतों के मुख्या एंव अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मंच संचालन जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप किया।

Leave a Response