

प्रतापपुर/चतरा : प्रखंड के बरूरा पंचायत अन्तर्गत बरवाडीह में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक बैंल की मौत हो गई है।इस संबंध में भुतभोगी इदन ठाकुर ने बताया की मंगलवार की सुबह में मेरा बैंल खेत में घास चर रहा था इसी दौरान खेत में लगे ट्रॉसफार्मा की चपेट में आ गया।जिससे उसकी करंट लगने से मौके पर मौत हो गई है आगे बताया की मैं बहुत गरीब व्यक्ति हूं हल जोतकर कमाने के लिए ब्याज पर पैसा लेकर इस वर्ष बैंल खरीदा था बैंल की मृत्यु हो जाने से मेरी आर्थिक तंगी हो रही है तथा ब्याज के पैसे भरने के लिए सोचना पड़ रहा है उन्होने बिजली विभाग व प्रखंड प्रशासन से मुआबजे की मांग किया है।
add a comment