Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

हजारीबाग | उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, पीडी जनरेशन, जियो टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस एवं जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सप्ताह में कम से कम दो दिन क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का उपयोग न हो यह सुनिश्चित करने तथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने पदमा प्रखंड में योजनाओं की प्रगति पर विशेष बल देने एवं बीपीओ तथा रोजगार सेवकों को भी क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति के कार्यों में पिछड़े पंचायतों को चिन्हित कर उनकी प्रगति तेज करने पर जोर दिया गया।

बैठक में जेएसएलपीएस, आदि कर्मयोगी अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दीदीबाड़ी योजना, बिरसा कूप सिंचाई योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियों को गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने, पीडी जनरेशन तथा वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित कार्यों में सक्रियता दिखाने को कहा गया।

साथ ही मैटेरियल इशू, पुरानी योजनाओं में प्रगति बढ़ाने तथा पंचायती राज अंतर्गत सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए गए। सभी बीपीएम को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने एवं बीडीओ के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, डीआरडीए निदेशक, डीपीआरओ, सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम एवं विभिन्न योजनाओं के समन्वयक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Response