Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

दंतार के पुष्पम राज ने स्टेट शूटिंग चैंपियन शिप में चतरा को दिलाया गोल्ड मेडल।क्षेत्र के लोगों और डीएवी के शिक्षकों ने सफलता पर दिया बधाई।आईएएस मनोज कुमार के हाथों गोल्ड मेडल से हुए सम्मानित।

चतरा : हंटरगंज प्रखंड के ग्राम दंतार निवासी पंकज कुमार के होनहार पुत्र पुष्पम राज ने13वें झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में यूथ कैटेगरी में चतरा को गोल्ड मेडल दिलाने में सफलता प्राप्त किया है। इस सफलता पर घर एवं क्षेत्र के लोग काफी गौरांवित महसूस कर रहे है।ग्रामीणों ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।पुष्पम राज ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अपने जिले के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल रहे।ज्ञात हो की यह आयोजन खेलगांव रांची के टिकैत उरांव शूटिंग रेंज में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के लगभग 300से ज्यादा शूटरों ने भाग लिया था। जिसमें पुष्पम राज 400 में 374 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पूर्व में भी पुष्पम राज ने कई मेडल प्राप्त कर चुके हैं।डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल,डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर चुके हैं। डीएवी का नेशनल चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं। वर्तमान में डीएवी चतरा के नौवीं कक्षा में अध्यनरत हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने शूटिंग कोच नीतीश कुमार राणा को दिया। पुष्पम जोनल चैंपियनशिप जो आसनसोल ( पश्चिम बंगाल)में होने वाला है के लिए क्वालीफाई भी कर गए हैं। इनका अगला मुकाबला बिहार,बंगाल, उड़ीसा जैसे ईस्ट जोन के नौ राज्यों के शूटरों से होने वाला है। शूटिंग कोच नितीश राणा,खेल शिक्षक अभिजीत कुमार एवं स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने बधाई दिया है।

Leave a Response