Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

लावालौंग के मंधनियां में  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ हजारों लोगों ने किए आवेदन

लावालौंग : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मंधनिया पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर में
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत बीपीओ, निरंजन कुमार सिंह,मुखिया
दहनी देवी, पंचायत सचिव संदीप कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों के द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर  कार्यक्रम का शुआरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत्  विभिन्न तरह का स्टॉल लगाया गया। जिसमें 1875 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें निष्पादित आवेदनों की संख्या 264, लम्बित आवेदन 1611तथा ऑनलाइन आवेदन इंट्री हेतू लम्बित आवेदन 1041*झारखण्ड सरकार* द्वारा घोषित अबुआ आवास के लिए ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी और लाभुक ग्रामीणों ने अपने अपने आवेदन भर कर प्रखण्ड विभाग के स्टॉल में आवेदन जमा किया । साथ हीं सरकार का विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी आवेदनों का ढेर लग गया। स्टॉलों में कल्याण मंच से बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती साड़ी, कंबल,  जॉब कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि योजना अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण, मुखिया दहनी देवी,बीडीओ विपिन कुमार भारती, थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एस आई विकास सेठ पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया, सभी वार्ड सदस्य तथा पंचायत सचिव संदीप कुमार, रोज़गार सेवक मो० नौसाद आलम  जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभुकों के बीच किया गया। वहीं विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का जानकारी भी दिया गया। *प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  विपिन कुमार भारती* ने बताया कि लावालौंग प्रखण्ड में  सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का यह तीसरा  मांधनिया पंचायत में स्टॉल लगा कर ग्रामीणों का विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित आवेदनों का संग्रह किया गया है। स्टॉल में ग्रामीणों का काफी भीड़ थी। वहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एस० आई० विकास कुमार सेठ, प्रखण्ड कार्यालय  के बीपीओ निरंजन कुमार, जेई सिकन्दर कुमार, दशरथ रविदास, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ममता मासूम,बैजनाथ रविदास, राजेश साव, महेंद्र साव, अमीर खान, मीनार खान,एवं अन्य तथा अंचल कार्यालय के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि और जन समस्याओं से सम्बंधित सभी विभागों के कर्मी के अलावे सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response