Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

शहर में चैन स्नैचिंग गैंग सक्रिय, शिक्षिका से स्कूल के पास से सोने की चैन छीन कर भागे अपराधी

चतरा : शहर में इन दिनों झपट्टा मार गैंग सक्रिय हो गया है। यह गैंग शहर के गली मोहल्ले में अकेले निकलने वाली महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। गुरुवर को शहर के प्रोफेसर काॅलनी निवासी शिक्षिका आशा कुमारी चैन स्नैचिंग गैंग की शिकार हो गई। आशा कुमारी शहर के अव्वल मोहल्ला स्थित गीता आश्रम मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे स्कूल टीफीन के समय वह स्कूल गेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान स्कूल गेट के पास पहले से खड़े झपट्टा मार गैंग के दो युवकों ने शिक्षिका के गले से तीन भर के लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का सोने की चैन झपट्टा मार कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पूर्व गिरोह के सदस्य रेकी करते हैं। इसके बाद बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर पहुंच कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। भुक्तभोगी शिक्षिका ने बताया कि जैसे ही वह स्कूल गेट के पास लाकर खड़ी हुई चेन छिनतई करने वाले अपराधी पलक झपकते ही उनके गले से चैन छीनकर फरार हो गए। चैन छिनतई गिरोह का यह कारनामा पास के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। महिला ने इस मामले में सदर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।

Leave a Response