Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

नए थाना प्रभारी के पदभार के बाद से अपराधियों का मनोबल, थाने से महज 500 मीटर पर चोरी

Chatra : लावालौंग के नए थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा के पदभार संभालते ही थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि थाना मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चोर वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं और पुलिस मुख्य दर्शक बनी हुई है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने थाना मुख्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित मनोज प्रसाद केसरी और परदेसी भुईयां के घर को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर मनोज प्रसाद केसरी के घर से करीब एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये के आभूषण उड़ा लिए। घटना के समय पूरा परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए बाहर गया हुआ था। वहीं परदेसी भुईयां के घर से खाने-पीने का सामान और थोड़ी बहुत नकदी की चोरी हुई है। मनोज के भाई बजरंगी प्रसाद केसरी ने बताया कि घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने चोरी के मामले को लेकर थाना में आवेदन देने की बात कही है। गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार कुछ ही दिन पहले थाना क्षेत्र के लेंबोडीह बिशुनपुर गांव में अपराधियों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा का कहना है कि चोरी की घटना को लेकर अब तक कोई आवेदन थाना में प्राप्त नहीं हुआ है। इधर, कई ग्रामीणों का आरोप है कि लोग थाने में आवेदन लेकर चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन न तो पुलिस मुकदमा दर्ज करती है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आम जनता न्याय के लिए करे तो क्या करे।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response