Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Ranchi News

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए बनाए स्वीप कैलेंडर

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करना स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य है । कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र के क्षेत्रों में केंद्रित होकर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करें। वे आज निर्वाचन सदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारियों के साथ स्वीप सम्बन्धित रणनीति बनाने हेतु समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्य योजना एवं कैलेंडर तैयार करते हुए प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों को अविलंब उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि पदाधिकारी प्रत्येक दिन के स्वीप की एक्टिविटी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में टैगिंग करना है इसके साथ ही प्रत्येक दिन के अंत में पूरे कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मुख्यालय को उपलब्ध कराना है। श्री कुमार ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी स्वीप के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न करें । स्वीप गतिविधियों से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन हरेक स्तर पर सुनिश्चित कराएं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जिलों में स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम करें।

Leave a Response