Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

गिद्धौर प्रखण्ड मोमिन कांफ्रेंस की कमिटी गठन के लिए संयोजक मंडली बनाया गया।मोमिनों के उत्थान के लिए किया गया मंथन,

Chatra : ब्रह्मपुर में रविवार को को मोमिन कांफ्रेंस की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाजी जैनुल आबेदीन एवं यूथ विंग्स के जिलाध्यक्ष नेसार अंसारी संयुक्त रूप से कर रहे थे।
बैठक का संचालन जिला महासचिव असलम अंसारी ने किया। बैठक का आगाज मौलाना अब्दाल साहब ने तिलावते कुरान पाक से किया।तत्पश्चात मोमिन कॉन्फ्रेंस के ऐतिहासिक महत्व पर लोगों ने प्रकाश डाला।
मोमिन कॉन्फ्रेंस को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। मोमिन कॉन्फ्रेंस के लोगों की बे बसी पर चिंतन मंथन करते हुए मूल्यांकन किया गया की आज के परिवेश में सामाजिक,राजनीतिक,
शैक्षणिक और आर्थिक हालत पर मोमिन काफी पिछड़ गए हैं। उक्त सभी क्षेत्रों में भागीदारी को सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया।संयोजक मंडली में मो बेलाल, मो जैनुल, मो मुस्तकीम,अब्दुल माजिद, मो ऐनल तथा यूथ संयोजक मंडली के लिए मो असजद, मो नौशाद, मो याकिल, मो रजाक, मो अख्तर, मो सज्जाद को सर्वसम्मति से चयनित किया गया।
कान्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में मोमिन कॉन्फ्रेंस कमेटी का गठन एवं विस्तार किया जाना है। उक्त आलोक में पहली बैठक आज गिद्धौर प्रखंड में किया गया।
चुनाव शांति पूर्ण संपन्न होने के उपरांत जिला कमेटी का गठन किया जाएगा।बैठक के अंत में पूरे देश में अमन शांति के लिए दुआ की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से मो रशीद अंसारी, मो अनवर हुसैन, मो हबीबुल्लाह, मो इसराइल, मो मुस्तकीम के अलावे सैकड़ों मोमिन शुभचिंतक मौजूद थे।

Leave a Response