Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण पर सर्वसम्मति

चतरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चतरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान केन्द्रों के विखण्डीकरण एवं युक्तिकरण से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का विभाजन कर नए केन्द्र बनाने, 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित केन्द्रों को समीपवर्ती स्थानों पर स्थानांतरित करने, एक ही भवन में 4 या उससे अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति में भवन परिवर्तन करने तथा जर्जर भवनों में स्थित मतदान केन्द्रों को अन्यत्र स्थानांतरित करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरिया एवं चतरा द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों की जानकारी प्रखंडवार राजनीतिक दलों को दी गई। बैठक में बताया गया कि चतरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में कुल 475 मतदान केन्द्र थे। युक्तिकरण के तहत 75 नए मतदान केन्द्र बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। अब चतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 550 मतदान केन्द्र होंगे। वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के 419 मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त 45 नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी दलों ने सहमति जताई। इस प्रकार सिमरिया क्षेत्र में कुल 464 मतदान केन्द्र प्रस्तावित हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजनीतिक दलों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए नये प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूची निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Response