Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

लावालौंग में कांग्रेस पार्टी के द्वारा 137 वर्षों का सफरनामा किया पेश

लावालौंग:  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेडूम पंचायत के कल्याणपुर फुटबॉल मैदान के परिसर में स्थानीय ग्रामीणों तथा समाजसेवी जनप्रतिनिधियों के बीच प्रकाशक एवं संपादक सह ( झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग स्टेट चेयरमैन) के रूप में जाने जाने वाले श्याम नारायण सिंह ने लोगों को बीच प्रकाशित पुस्तक 137 वर्षों की सफरनामा कांग्रेस पार्टी का लोगों के बीच वितरण किया। साथ ही साथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस को  निकम्मा बोल गलत बयानबाजी करते हैं, मैं उनका विरोध करता हूं। इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को आइना दिखाना चाहता हूं। साथ ही साथ इस पुस्तक के जरिए (अट्ठारह सौ पचासी) से लेकर 1997 तक हर समय का एक युग काल निर्धारित कर लोगों को सही ढंग से समझाने के बाद कहीं। *श्याम  नारायण सिंह* अपनी संपाद किय  कलम से सात युगों का वर्णन ( जिक्र ) किया प्रारंभिक 1885 से 1905 असमंजस योग, 1905 से 1919 गांधी युग, 1919 से 1947 नेहरू युग, 1947 से 1964 इंदिरा युग, 1964 से 1984 नूतन युग तथा  1984 से 1997 को सोनिया और राहुल को भी युग के बारे में विस्तार से बताया तथा 1997 से लेकर आज तक राहुल सोनिया का युग बताया। इस सराहनीय कार्य पर तथा लोगों में एक कांग्रेसी जोश पैदा करने के लिए समाज सेवी के रूप में जाना जाने वाले कैलाश भारती ने सिंह जी को धन्यवाद दिया साथ ही साथ हमेशा समय रहते हुए आने का निमंत्रण दिया । ताकि लोगों में जोश पैदा होते रहे। इस कार्य तथा समारोह में मुखिया संतोष राम, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप तूरी, प्रमोद पुरी कांग्रेसी वरिष्ठ कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष मुजाहिद आलम, बाल्मीकि कुमार, राजू दूरी बसंत विश्वकर्मा कन्हैया साहू के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के राज्य सचिव रविंद्र प्रसाद चौबे, साथ-साथ मंतूराम चंद्रवंशी ने इस सभा का शोभा बनाते हुए लोगों को बारी बारी से संबोधित किया । इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ कई दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

मो० साजिद

Leave a Response