हजारीबाग : कोर्रा थाना अंतर्गत दिपुगड़ा स्थित डीएवी स्कूल के समीप बरकट्ठा निवाशी प्रकाश कुमार के द्वारा अपनी जमीन पर कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान जबरा,हज़ारीबाग निवासी अशोक साव पिता-डोमन साव, के द्वारा 4-5 अन्य व्यक्तियों को ले कर उक्त जमीन पर पहुँचक प्रकाश कुमार को जमीन पर काम करने से रोकते हुए मारपीट किया जाने लगा और अपनी लायसेंसी दोनाली बंदूक से एक राउंड फायर किया । दोनाली की छर्री प्रकाश कुमार के पेट के बाएं हिस्से में लगी है। प्रकाश वर्तमान में आरोग्यम हॉस्पिटल में इलाजरत है.।इलाजरत के दौरान आरोगयम हॉस्पिटल ने बिगड़ती हालात को देख समुचित इलाज हेतु रिम्स अस्पताल राँची रेफर कर दिया।
घटना में शामिल आरोपी अशोक साव को कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही इस घटना में प्रयुक्त दोनाली बंदूक को चार राउन्ड के साथ अभियुक्त के पास से जब्त कर लिए गया है।मुख्य आरोपी अशोक साव पिता-डोमन साव जबरा थाना कोर्रा जिला-हज़ारीबाग पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता:-आशीष यादव