

चतरा कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव राजवीर ने सदर अस्पताल के नव नियुक्त सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद से मुलाकात की। उनकी कुशलता पूछा और बुके देखकर स्वागत किया। इस बीच जिला महासचिव ने स्वास्थ्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं पर चिंताएं जताई। उन्होंने कहा कि चतरा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद ग्रामीण जनता को सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसका मुख्य कारण चतरा जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम है। जिसके कारण चतरा वासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो रही है। उन्होंने सिविल सर्जन से समस्याओं का निदान के साथ-साथ चतरा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की अपील की। मौके पर जिला महासचिव के साथ कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता मौजूद थे।
add a comment