Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

चतरा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, बचाने पहुंचे कॉलेज कर्मी हुए घायल

चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. झगड़े को रोकने पहुंचे कॉलेज के कर्मी जयविंद सिंह को माथे पर मार कर घायल कर दिया गया. अन्य कर्मियों ने वहां पहुंचकर उन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. लोगों व छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई का माहौल बनाना चाहिए.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार कॉलेज के कई छात्रों को ई-कल्याण (छात्रवृत्ति) डीएलसी से रिजेक्ट कर दिया गया. इसे लेकर एक छात्र संगठन के नेता ने छात्रों के साथ विकास भवन पहुंच कर डीडीसी को आवेदन दिया. मंगलवार को डीसी से मिलाने के लिए पहुंचे, इस बीच दूसरे गुट के लोगों ने छात्रों को काम कराने की बात कह कर नहीं जाने को कहा. इस बीच दोनों ओर से तू तू मैं मैं हुआ. इसके बाद छात्रों को लेकर समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया. इसके बाद वापस कॉलेज पहुंचे. इस बीच दूसरे गुट के लोग पहले गुट के लोगों के साथ कॉलेज परिसर में मारपीट करने लगे. इस दौरान बचाने पहुंचे कॉलेज कर्मी जयविंद सिंह को कुर्सी से माथे पर मार दिया गया. जिससे वे गिर गए.

Leave a Response