Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने दिखाया मानवीय सरोकार, रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

हजारीबाग | राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने रक्तदान कर मानवीय संवेदना का अनूठा उदाहरण पेश किया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे पखवाड़े के अंतर्गत 30 सितम्बर को बरही स्थित कोबरा 203 बटालियन और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कोबरा जवान संजीव रंजन सिंह ने रक्तदान कर किया। उनके बाद लोकेश कुमार, सुरेश गणपतिया, विजेंद्र सिंह, महादेव सिंह समेत कई जवानों ने रक्तदान कर उत्साह और मानवता का परिचय दिया। इस मौके पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ‘ब्लड मैन’ निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एसोसिएशन अध्यक्ष निर्मल जैन, कोबरा 203 के चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह, मेडिकल कॉलेज के डॉ. नीरज कुमार, तकनीशियन मुरली प्रजापति, शमशाद और निहाल राज सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा।

शिविर के दौरान जवानों के जोश और सेवा भाव ने यह संदेश दिया कि देश की सुरक्षा करने वाले ये वीर न केवल सीमा पर बल्कि समाज की जीवनधारा को बनाए रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Response