Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, April 15, 2025
Chatra News

मुख्यसचिव ने किया भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना

CHATRA । झारखंड सरकार के मुख्य सचिव अलका तिवारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भद्रकाली मंदिर पहुंची। मुख्य सचिव का जिला परिषद डाक बंगला में उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने स्वागत कर पौध भेंट कर किया। मौके पर पुलिस के जवानों ने मुख्यसचिव को गाड़ ऑफ ऑनर से नवाजा। यहां से वे पैदल चलकर माता भद्रकाली मंदिर पहुंचे। जहां पूजा के पहले मंदिर के उत्तर दिशा में स्थित सुफलनाथ मंदिर के पीछे बागवानी में कपूर का पौधरोपण किया।जहां से वे माता मंदिर में दाखिल हुई ।मंदिर के पुरोहितों ने माता भद्रकाली की विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई। यहां से पंचमुखी बजरंगबली ,शनिदेव मंदिर व सहस्त्र शिव लिंगम महादेव की पूजा अर्चना की। लौटने के क्रम में मुख्य सचिव मंदिर कार्यालय कक्ष पहुंचे जहां उपायुक्त व एसपी ने उन्हें माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक में रखे पत्थर के अवशेषों का भी अवलोकन किया। मौके पर मंदिर प्रबंधन सदस्यों ने उन्हें 5 सौ करोड़ मास्टर प्लान की जानकारी दी। जिसपर मुख्यसचिव ने कहा इस मामले को मुख्यमंत्री महोदय झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराउंगी। मौके पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ,एसडीओ जहर आलम ,डीएसपी अमिता लकड़ा , ईटखोरी सीओ सबिता कुमारी , थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ,मंदिर प्रबंधन सदस्य रतन शर्मा , मृत्युंजय सिंह ,सुरेंद्र सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response