Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, December 19, 2024
Ranchi News

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

Ranchi : लोकआस्था, पवित्रता तथा सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर रांची के हटनिया तालाब छठ घाट पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर झारखंडवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जयप्रकाश नगर, पहाड़ी टोला निवासी श्री विष्णु उरांव (ट्रक ड्राइवर) की धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी देवी, अलकापुरी, रातू रोड निवासी श्री संजय चौधरी (ऑटो ड्राइवर) की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला देवी, मेट्रोगली, बिरला मैदान निवासी श्री सुरेश लोहरा (रिक्शा चालक) की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम देवी एवं कचहरी चौक में पान दुकान चलाने वाले श्री विनोद वर्मा आदि छठव्रती के परिजनों के साथ भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की अलौकिक परंपरा निभाने की संस्कृति सदियों से चली आ रही है। छठ महापर्व प्रकृति, कृतज्ञता, सामाजिक तथा पारिवारिक एकता का प्रतीक है। मैं इस अवसर पर समस्त राज्यवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं देता हूं। छठी मईया एवं भगवान सूर्य देव से प्रार्थना है कि समस्त झारखंडवासियों के कल्याण के साथ-साथ सुख, समृद्धि, खुशहाली, शांति एवं निरोगी काया प्रदान करें।

Leave a Response