Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

मुखिया डेगन गंझु ने भारती युवा फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन,उदघाटन मैच तुरी बनाम मनार के बीच खेला गया मनार की टीम ने 1-0 से किया विजय प्राप्त

गिद्धौर /चतरा : भारती युवा फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन सनिवार की शाम हुआ।बारियातु पंचायत के मुखिया डेगन गंझु ने फीताकाटकर टूर्नामेंट का आगाज किया।इस अवसर पर भोला ठाकुर, नारायण यादव,भोला यादव, दिनेश यादव, सुरेंद्र कुमार राणा समेत विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व इसके बाद फुटबॉल को किक मारकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.उदघाटन मैच चतरा के तुरी फुटबॉल टीम व हज़ारीबाग की मनार टीम के बीच खेला गया।उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते अतिथियों ने खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी.मुख्य अतिथि डेगन गंझु ने कहा कि,गिद्धौर प्रखंड के बारियातु पंचायत के भुरकुंडा गांव में प्रत्येक वर्ष खेल का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे बड़ी पहचान बनाई जा सकती है।आज प्रखंड के साथ साथ राज्य की पहचान बड़े खिलाड़ियों की वजह से भी है।उन्होंने कहा कि,खेल आपसी सदभाव को जोड़ता है.इससे भाईचारगी भी बढ़ती है.कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अजय कुमार भारती, मुकेश कुमार,सुधीर कुमार भुइयां,पिन्टू कुमार, सुबोध कुमार भुइयां, राजा कुमार, छटू कुमार, जितेंदर कुमार,कपिल कुमार,शंकर भुइयां, विनय कुमार भुइयां, गणेश कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं।उदघाटन मैच तुरी बनाम मनार टीम के बीच खेला गया।दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर व संघर्षशील प्रदर्शन किया।जबकि मनार की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त कर लिया।

Leave a Response