Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता.ब्राउन सुगर और गांजे की तस्करी करने वाले बड़े नेक्सेस का हुआ खुलासा,चार गिरफ्तार

चतरा में सक्रिय नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस की स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए चतरा-गया मुख्य पथ पर स्थित राजगुरूवा टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुंडई कंपनी के वेन्यू कार से तस्करी का ले जा रहे ब्राउन शुगर और गंजे की खेप को बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से भी तस्कर वशिष्ठ नगर जोड़ी थाना क्षेत्र और कुंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर और प्रतिबंधित गांजा, विभिन्न कंपनियों के तीन स्मार्टफोन, ब्राउन शुगर पीने में प्रयुक्त 10-10 के नोट का सिगरेट नुमा बना हुआ दो रोल, सिल्वर पेपर का टुकड़ा, ब्राउन शुगर पीने में प्रयुक्त पांच का सिक्का, तीन लाइटर व सोलह हजार पांच सौ रूपये नकद समेत तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर के हुंडई वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों पर बशिष्ठनगर थाना कांड सं0-84/23, दिनांक-11.12. 2023, धारा-18/20/21/22/27/29/30 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Response