

चतरा : जिले के सिमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से सोलर प्लेट, समरसेबुल पंप और स्टार्टर सहित 25 चोरी के सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार चोरों में एदल डाड़ी के सूरज कुमार, दुर्गेश कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के कुसमाडीह बाराबागी के प्रवीण कुमार राणा, शिला ओपी क्षेत्र के नावाटांड़ गांव के पंकज कुमार, आशीष कुमार कुशवाहा, विक्रम कुमार, अजीत कुमार, अमगांवा के विक्रम कुमार और सदर थाना क्षेत्र के मायापुर के पंकज कुमार, रंजन कुमार ठाकुर, शिवशंकर व संजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 19 सोलर प्लेट, तीन समरसेबुल पंप और तीन स्टार्टर जब्त किए। एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक दुर्गेश कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने गैंग और चोरी की वारदातों का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और एक छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने दुर्गेश के सहयोगियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि इनके खिलाफ 17 फरवरी 2025 को सिमरिया थाना कांड संख्या 28/25 और 10 मार्च 2025 को कांड संख्या 40/25 के तहत बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, अवर निरीक्षक राजू राणा, सतीश सोनी और पुलिस बल के जवान शामिल थे। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।