Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 15, 2025
Chatra News

चतरा उत्तरी वन प्रमंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, अवैध 6 आरा मिलों को किया ध्वस्त

चतरा उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर,कुन्दा, हंटरगंज ,राजपुर प्रक्षेत्र व बिहार के इमामगंज व शेरघाटी प्रक्षेत्र के द्वारा संयुक्त रूप से झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अवैध संचालित 6  आरा मिलों को ध्वस्त किया गया है। इस मौके पर पकड़ी,सलैया,केवलडीह सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर जेसीबी सहित आधुनिक मशीनों से ध्वस्त किया गया। इस मौके से कई प्रजातियों की लकड़ियां भी कुल 9 ट्रैक्ट जब्त किया गया। इन सभी जब्त लकड़ियां को बिहार के इमामगंज वन क्षेत्र कार्यालय में ले जाया गया। संदर्भ में वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध आरा मिल झारखंड बिहार के बॉर्डर पर संचालित हो रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की अभियान जारी रहेगा।

Leave a Response