Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

चतरा विधायक जनार्दन पासवान साइकिल वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

चतरा विधायक जनार्दन पासवान जिले के प्रतापपुर मिडिल स्कूल में रविवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है जो बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करवा रही है। इससे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की शिक्षा में भी सुधार होगा और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। विधायक ने कहा कि आज के दौर में लड़के से कहीं अधिक लड़कियां देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया और कहा कि सरकार की योजनाएं इसी दिशा में काम कर रही हैं। विधायक ने कहा कि विद्यालय में जो कुछ भी कमियां होंगी, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी बच्चों तक पहुंचना चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने विधायक जनार्दन पासवान का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Response