छात्रा की मौत के विरोध में दो घन्टे जाम रहा चतरा हज़ारीबाग सड़क.वार्डन पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए अविलंब गिरफ्तारी करने का किया जा रहा था मांग


चतरा : गिद्धौर कस्तूरबा गांधी बालिकाआवासीय विद्यालय की छात्रा नेहा की मौत के बाद ग्रामीण व परिजन सड़क पर उतर आये.बुधवार की सुबह शव के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.ब्लॉक मोड़ के पास बीच सड़क पर शव को रख कर उग्र ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क जाम कर दीया परिजन पुलिस प्रशासन से वार्डन पर हत्या की प्रार्थमिकी दर्ज करने व उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।ग्रामीणों ने लगभग 2 घन्टे सड़क अवरुद्ध रखा.एसडीओ सुधीर कुमार दास के आश्वाशन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया और शव का अंतिम संस्कार किया.बुधवार की सुबह सिंदुवारी व गांगपुर गांव के दर्जनों महिला पुरुष पहले जवाहर फुटबॉल मैदान के समीप पहुंच गये.यहां करीब दो घंटे तक शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया. यहां बीडीओ व थाना प्रभारी ने लोगों को विधि सम्मत कार्यवाई व हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया. परंतु उग्र ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.शव के साथ ब्लॉक मोड़ के समीप चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी गिद्धौर मुख्य मार्ग को अवरुध्द कर दिया.ग्रामीण व परिजन सड़क पर विरोध करते रहे. वार्डन के साथ-साथ विद्यालय के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा की मांग कर रहे थे.वरीय अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास थाना पहुंचे.यहां उनहोने ग्रामीणों से वार्ता कर गतिरोध खत्म कराया.इसके अलावे उन्होंने जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से भी वार्ता की और तत्काल मृतक के परिजनों को 10 हज़ार नगद राशि देने की बात कही.साथ ही परिजनों को अन्य सरकारी लाभ देने का भी आश्वासन दिया.