Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

Chatra:-श्रम मंत्री की पुत्रवधू सहित छह प्रत्याशियों का नामांकन रद

चतरा : त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिए भरे गए नामांकन प्रपत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। जिसमें छह प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद कर दिया गया। इनमें सदर प्रखंड के तीन और कुंदा प्रखंड तीन प्रत्याशी शामिल है। वहीं प्रतापपुर प्रखंड के सभी प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया। चतरा और कुंदा प्रखंड से जिन प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद किया गया, उनमें श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता के पुत्रवधू वीणा कुमारी भोगता भी शामिल है। वीणा चतरा प्रखंड से भाग संख्या-5 से नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इनका नामांकन पर्चा एसटी जाति के होते एससी जाति के आरक्षित सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के कारण रद किया गया। यहीं वजह से अन्य पांच प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र रद किया गया है। इनमें चतरा प्रखंड के चतरा -05 से आरती कुमारी, पुनम कुमारी एंव कुंदा प्रखंड से अनिता कुमारी, पृथ्वी गंझू और रंजीत भोक्ता शामिल है।

Leave a Response