Chatra:-वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के सफल संचालन हेतु बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश।
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के कदाचार मुक्त सफल संचालन हेतु आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधीक्षक, जितेंद्र सिन्हा समेत केन्द्राधीक्षकों संग बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी केन्द्राधीक्षक को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का कदाचारमुक्त सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी केंद्रों में परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराई जाए इस पर जोर देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक, जितेंद्र सिन्हा समेत सभी केन्द्राधीक्षक मौजूद थे।
add a comment