लावालौंग – प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में रामनवमी के त्यौहार महाबीरी झंडे जुलूस के साथ सोमवार को देर रात शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया.जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। प्रखंड में बांदू गांव की जीवंत झांकी लोगों को मनमोह लिया। झांकी आकर्षण का केंद्र रहा.झांकी में शामिल रामभक्त देर रात तक ताशपार्टी के धुन पर झूमते रहे.चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन के जवान थाना प्रभारी विवेक कुमार के साथ साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार मुस्तैद रहे। इस पुजा समारोह के अखाड़े में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए मुखिया सोनी देवी के पति सुरेश भोक्ता मुखिया प्रत्यासी कारू भोक्ता, गौतम रविदास, राजेन्द्र पासवान समाजसेवी सुनिल कुमार, उमेश साहू, भोला प्रसाद यादव, मुकेश कुमार, मुमताज़ आलम ईत्यादि लोगों ने शर्बत, चना, पानी, गुड़ का वितरण किया। इसका दूर दराज से आए बच्चे, बुर्जुग एवम महिलाओं ने जम कर लुफ़्त उठाया।
add a comment