Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
ChatraNews

Chatra:-लावालौंग में पीएमवाई आवास को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया सभागार में एक अहम बैठक

लावालौंग: शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास को लेकर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक किया। इस दौरान उनके साथ जिला से आए डीआरडीए प्रोजेक्ट ऑफिसर अनुजा राणा, रुपेश तिवारी एवं बीडीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में हो रहे प्रधानमंत्री आवास का पंचायतवार समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में शत-प्रतिशत आवास कार्य को पूर्ण कराने पर जोर दें।उन्होंने कहा कि जो लाभुक पैसों की निकासी करके आवास का कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें।बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा समेत अन्य योजनाओं का भी जायजा लिया।इसके बाद मंधनियां पंचायत में निर्माण कराए गए आवासों का निरीक्षण भी उन्होंने किया।बैठक में मौके पर प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंह,बीपीओ राजेश्वर कुमार, पंचायत सचिव लखन यादव, प्रसादी ठाकुर,अजय सिंह,धर्मवीर कुमार,संदीप कुमार,सीताराम पांडेय,मो सद्दाम,रोजगार सेवक अनिल मिश्रा,देवेंद्र राम,उमेश कुमार,मनोज राम,मो इम्तियाज समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

*मो० साजिद लावालौंग*

Leave a Response