Chatra:-लावालौंग प्रखंड के कटिया स्कूल में 7वर्षीय छात्रा भीषण गर्मी से हुई बेहोश। एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए भेजा गया चतरा
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र में इस वर्ष
भीषण गर्मी से स्कूल के बच्चों को खास तौर पर इसका मार झेलनी पड़ रही है, सोमवार को उत्कर्मित मध्य विद्यालय कटिया में इसका मार झेलता एक छात्रा वर्ग 7 का बहोश होकर गिर पड़ी, जिससे अनूमान लगाया जा सकता है। इस विद्यालय वर्ग में पंखा का कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है। शिक्षको ने बेहोश छात्रा को एम्बुलेंस का माध्यम से चतरा हॉस्पिटल भेजा गया है।
add a comment