Chatra:-लमटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर भुईया ने किया नामांकन समर्थकों में देखी गई हर्ष का माहौल
लावालौंग:- लमटा पंचायत के तिलरा गांव के बालेश्वर भुईया युवा समाज सेवी व कर्मठ उमीदवार इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे उन्होंने पंचायत मुखिया के प्रत्याशी के पद पर चुनाव मैदान में रहेंगे.उन्होंने लावालौंग संवाददाता ( मो० साजिद) से विशेष बात चीत के दौरान भुइयां जी ने बताया कि लमटा पंचायत से मुखिया के पद पर सपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया हूं उन्होंने ने आगे बताया कि पंचायत में कई समाज सेवी कार्य किया हूँ.हर समाज के बुजुर्गों,युवा,महिलाओं को सम्मान दिया हूँ.ग्रामीणों के इसी उम्मीद से इस बार मुखिया पद के चुनाव मैदान में आया हूं.यदि ग्रामीण इस बार मुखिया के पद पर चुनते है तो पंचायत का चहुँमुखी विकास करूंगा .हर वर्ग व समाज को साथ लेकर चलूंगा ,हमेसा गरीबो के बीच सेवक बनकर कार्य करते आ रहे है और आगे भी करता रहूंगा।
*मो० साजिद, लावालौंग