Chatra:-रिमी पंचायत के जनता की अपील पर सुरेन्द्र सिंह भोक्ता के भगीन पतोहू ने आई चुनाव अखाड़ा में
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित अति प्रभावीत रिमी पंचायत आज भी विकास का कार्यों में पिछड़ा हुआ है रिमी पंचायत के खाखर निवासी समाजसेवी इस क्षेत्र के गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मनीष सिंह भोक्ता ऊर्फ सुरेन्द्र सिंह भोक्ता के भगिना के पत्नी पिंकी देवी पंचायत के विकास की प्रगति के लिए मुखिया प्रत्याशी के रूप में मुखिया चुन कर एक मौका देने की अपील किया है। लावालौंग NCR संवाददाता मोहम्मद साजिद से बात चीत के दौरान भोक्ता जी कहा कि समाज में गांव में स्वास्थ, शिक्षा, शुद्ध जल को सुदृढ़ बनाने के लिए *पिकी देवी* को मुखिया के रूप में चुने, ताकी पांच वर्षों से चली आ रही पुरानी व्यवस्था को बदला जा सके। साथ ही साथ पिकी देवी ने लोगों से सम्पर्क कर कहा कि इस क्षेत्र की जनता को विश्वास पर मैं खरा उतरना चाहुंगी, तथा इस पंचायत का चहुमुखी विकास करूगी, हर वर्ग व समाज को साथ लेकर चलूंगी। पिंकी देवी के नॉमिनेशन में भारी संख्या में लोग पहुंचे ढोल ताशा नगाड़ा बजाकर झूमते भी नजर आए लोगों ने कहा कि हम लोग पिंकी देवी को भारी मतों से जिता कर अपना मुखिया बनाएंगे