Chatra:-रामभक्तों से प्रशासन ने की अपील असमाजिक तत्वों व उपद्रवियों को जुलूस में शामिल न करें
रामनवमी को लेकर चतरा सदर थाना से एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च बता दें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन मैं समय बढ़ाया गया है तो वहीं प्रशासन सरकारी निर्देशों के अनुरूप पर्व संपन्न कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सख्त होती नजर आ रही है। शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी जुलूस संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के निगरानी में सुरक्षा बलों का लगातार मॉक ड्रिल के साथ-साथ पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा है। ताकि जुलूस के दौरान हर एक संभावित घटनाओं व परिस्थितियों से सख्ती से निपटने में जवान सक्षम हो सके। रामनवमी पूजा को लेकर एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान शहर के हर गली-मोहल्लों में घूमकर अधिकारियों और जवानों ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। साथ ही अधिकारियों ने राम भक्तों से असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को जुलूस में शामिल नहीं करने की अपील की। इस दौरान एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने पर्व के दौरान सामाजिक व सांप्रदायिक द्वेष की साजिश रच समाज को अशांत करने की योजना में जुटे आसमाजिक तत्वों को भी चेताया। अधिकारियों ने रामनवमी जुलूस की तैयारियों में जुटे विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि, जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले रिकॉर्डिंग गाना बजाने पर संबंधित अखाड़ा प्रतिनिधियों के विरुद्ध प्रशासन त्वरित कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी। साथ ही साथ जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने रामनवमी पर्व को लेकर सरकार द्वारा जारी सरकारी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने की बात कही।