भारतीय जनता पार्टी चतरा नगर मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर चतरा सदर अस्पताल में फलों का वितरण किया गया।और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज के विषय मैं और जन औषधि दवाइयों के केंद्र में जाकर सस्ती दवाइयों के विषय में मरीजों एवं उनके परिजन को बताया गया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से जन औषधि दवाइयों को सस्ता करने एवं उसकी उपलब्धता की सुगमता करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे है ताकि गरीब लोगों को महंगी दवाइयां खरीदना ना पड़े जेनेरिक दवाइयां भी सामान्य दवाइयों की तरह उपयोग में आते हैं और उनका लाभ उतना ही होता है। तथा इस विषय में और अधिक लोगों को बताने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के घर जाकर भी उनसे मुलाकात किया गया एवं उनके अनुभव को ो शेयर किया गया। आयुष्मान कार्ड के द्वारा हुए लाभ के बारे में जाना एवं उनका नरेंद्र मोदी जी के प्रति क्या भाव है इस विषय को भी जानने का प्रयास किया गया। तथा अन्य लोग जो अपने आस-पड़ोस में है उनको भी इससे लाभ के बारे में बताने के लिए लोगों से आग्रह किए।। यह कार्यक्रम चतरा नगर मंडल अध्यक्ष विद्यासागर आर्य के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर अशोक शर्मा सुजीत जैसवाल राजेश पासवानभूपेंद्र मिश्रा गंगा देवी जुगल ठाकुर प्रदीप रावत शंकर सोनी धीरज सिन्हा विवेक कुमार शर्मा छोटू कुमार अमित राम विवेक कुमार साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
add a comment