Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगा मतदान मतदान कब होगी मतगणना

चतरा समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त-सह-जिल्व निर्वाचन पदाधिकारी अंजली यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया संग साझा किया चुनाव से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी। उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों (14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में चुनाव होंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में 14 मई 2022 को प्रतापपुर/ कुंदा/ चतरा, द्वितीय चरण में 19 मई को लावालौंग/हंटरगंज, तृतीय चरण में 24 मई को कान्हाचट्टी/इटखोरी/ मयूरहण्ड/गिद्धौर एवं चतुर्थ चरण में 27 मई 2022 को पथलगड्डा/सिमरिया एवं टंडवा में प्रातः7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित है। वहीं मतगणना की बात करें तो प्रथम चरण का 17 मई, द्वितीय चरण का 22 मई, तृतीय एवं चतुर्थ चरण का 31 मई 2022 को मतगणना किया जाना है। आगे उपायुक्त ने मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 1960 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 536 सामान्य, 721 संवेदनशील, 703 अतिसंवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 12 प्रखंड अंतर्गत कुल 714494 मतदाता है। इनमें 374115 पुरूष मतदाता एवं 340379 महिला मतदाता शामिल है।

Leave a Response