इटखोरी थाना क्षेत्र के विकास गिरी की पत्नी मधु कुमारी को लगभग 11 बजे रात में गला दबा कर हत्या कर दी गई, मधु कुमारी की सादी दो साल दस महीने पहले हुई थी, इटखोरी के गोपाल गिरी के पुत्र विकास गिरी के साथ हुई थी, एक दो साल का बच्चा है, विकास गिरी के सुसराल वालों का कहना है की ये आत्महत्या नहीं है, मधु कुमारी की हत्या की गई है, विकास गिरी के सुसराल वालों ने यह भी कहना की विकास गिरी का अपने ही भाभी गुलाबो देवी के साथ सादी से पहले प्रेम चल रहा था, इस मेटर को लेकर प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था घटना के बाद से ही लड़की के पति विकास गिरी और उसके घर वाले फरार हैं घर में ताला बंद है वहीं पुलिस प्रशासन ने मुखिया के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए और लड़की के परिजनों को शव को वही लड़की के परिजनों ने थाने परिसर में बैठे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं*
add a comment