Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

Chatra:-थोड़ी सतर्कता और अपनी पूरी सुरक्षा*जिला प्रशासन, चतरा द्वारा स्वर्ण आभूषण की दुकानदारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

चतरा : आयेदिनों सोने – चांदी के दुकानों में चोरी-चकारी, छीना-छोरी व चोरी के सामान को बेचकर लोग आसानी से निकल जाने जैसी घटनाएं घटती रहती है, अपनी सतर्कता नहीं बरतने की वजह से दुकानदारों को बाद में पछताना पड़ता है, हाथ मलने के अलावा कुछ नहीं मिलता है, साथ ही प्रशासन भी उनकी ज्यादा मदद नहीं कर पाते हैं। स्वर्णकार संघ के नगर सचिव दीपक कुमार (गुड्डू सोनी) ने कहे कि इस तरह की घटना के घटने का एकमात्र कारण है सुनार दुकानदार द्वारा आवश्यक सावधानियों का न बरतना, अगर सुनार दुकानदार अपने दुकानों में कुछ जरूरी चीजों को अमल करें तो ऐसी घटनाओं से उन्हें रूबरू नहीं होना पड़ेगा और उनकी जान और माल दोनों की रक्षा होती रहेगी।

इन सभी चीजों के लिए सदर थाना प्रभारी श्री लव कुमार ने सराहनीय पहल किए हैं जिसके बाद से सुनार दुकानदार को मुश्किलों से न गुजारना पड़ेगा, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक टीम गठित किए हैं जिसकी अगुवाई एस.आई रुपेश कुमार यादव, ए.एस.आई शशीकांत ठाकुर कर रहे हैं इन्होंने सभी स्वर्ण आभूषण की दुकानों में जाकर अपनी सतर्कता हेतु सभी को आगाह कर रहे हैं।

स्वर्ण आभूषण के दुकानदार को जो जो आवश्यक सतर्कता अपनाना है वह इस प्रकार हैं :-

1) सभी स्वर्णकार दुकान द्वारा अपनी – अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए जो इनवर्टर से कनेक्शन किया हो और एक कैमरा ऐसी जगह पर हो जहां से दुकान के बाहर अगर कोई वाहन लगी हो तो उसका नंबर स्पष्ट नजर आए।

2) सभी अपनी-अपनी दुकानों में नीचे लिखे जिला के वरीय पदाधिकारियों का नंबर A4 साइज में लिखकर ऐसी जगह पर चिपकाए जहां से सभी देख सके
(सदर थाना प्रभारी, चतरा – 9431706364,

एसडीपीओ,चतरा -9431706362,

पुलिस अधिक्षक,चतरा – 9431706359

3) अगर दुकानदार को ज्यादा अमाउंट बैंक में जमा करना हो तो इसकी खबर सदर थाना को पहले कर दे ताकि प्रशासन इसका पुख्ता इंतजाम कर सके जिससे आपके साथ कोई अनहोनी ना हो।

4) अगर कोई ग्राहक सोने चांदी की सामान बेचने के लिए आए और और आपको शक हो कि यह सामान चोरी का है तो इसकी खबर त्वरित सदर थाना को कर दे।

दीपक कुमार(गुड्डू सोनी)

नगर सचिव,स्वर्णकार संघ,चतरा

Leave a Response