Chatra:-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग चतरा द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण कोषांग चतरा द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय पाली में नगर भवन, डीआरडीए प्रशिक्षण भवन एवं चतरा कॉलेज चतरा के मल्टी पर्पस भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हंटरगंज, चतरा/इटखोरी, गिद्धौर/प्रतापपुर एवं सिमरिया, टण्डवा, सी.सी.एल. कर्मी पिपरवार/अशोका/अम्रपाली/मगध/चन्द्रगुप्त/एन.टी.पी.सी., लावालौंग, कुन्दा एवं पत्थलगडा, कानहाचट्टी एवं मयुरहंड के पीठासीन पदाधिकारी को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं मतपेटिका संचालन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रमेश प्रसाद, रोहित प्रसाद, मोहम्मद शमीम ज्या समेत अन्य के द्वारा दिया गया।वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया था। सेंटर पर कोविड-19 के तहत वैसे पदाधिकारी/कर्मी जो अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराये है उनलोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा बहाल की गई थी।