Chatra:-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित प्रतापपुर प्रखंड में बनाये गए क्लस्टर केंद्रों का उपायुक्त एवं पुलीस अधीक्षक ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित प्रतापपुर प्रखंड में बनाये गए क्लस्टर केंद्रों का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)-सह-उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया। वहीं मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर पूरे प्रतापपुर प्रखंड में कुल 16 क्लस्टर बनाये गए हैं। जिनमें दो सुदूरवर्ती क्लस्टर मध्य विद्यालय नारायणपुर एवं मध्य विद्यालय रहरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आवश्यक सुविधाएं यथा कमरे, शौचालय, पेयजल भोजन आदि की व्यवस्था का जायजा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। क्लस्टर से लेकर मतदान केंद्रों तक विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया। जिससे मतदान केंद्रों एवं क्लस्टर केंद्रों पर सुविधाओं को दुरुस्त किया जा सके है।